D – Mart Recruitment 2024 : 10th 12th Pass Online Apply

हेलो दोस्तो जो भी D – Mart में नौकरी पाना चाहते हैं वह जल्द से जल्द अप्लाई करें क्योंकि D – Mart मे अधिक संख्या में Recruitment माना गया है D – Mart की बात करे तो यह है यह एक खुदरा दुकान के रूप में कार्य करता है जो की किराना स्टोर कह सकते हैं इसकी पहली शाखा पवई के हीरानन्दानी उद्यान में है। 31 दिसम्बर 2019 के अनुसार भारत के 11 राज्यों के 72 शहरों में डीमार्ट के 196 स्टोर हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हालांकि इन स्टोर की संख्या बढ़ गई है अगर हम 31 मार्च 2024 तक, भारत के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसके 365 स्टोर हैं। कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है। मार्च 2023 तक, डीमार्ट में कुल 12,108 स्थायी कर्मचारी थे और 48,793 कर्मचारी अनुबंध के आधार पर नियुक्त थे। तो जो भी डी मार्ट के क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं जरूर अप्लाई करें इस पोस्ट में डी मार्ट की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे

D – Mart के महत्वपूर्ण बातें

D – Mart मैं अप्लाई करने से पहले आपको आपको बता दें कि इसमें अलग-अलग पदों पर भरती ली जाएगी इसमें आवेदन करने की बात करें आप किसी भी राज्य से रहने वाले हो इसमें सभी अप्लाई कर सकते हैं हालांकि इसमें पदे अलग-अलग राज्यों मैं निकला गया है

उन स्थानों की बात करें तो बेंगलुरु, मुंबई,गुजरात ,सूरत और वडोदरा इन सभी स्थानों पर पदों की संख्या निकल गई है जो भी इन स्थानों पर कार्य करने चाहते हैं वह जरूर अप्लाई करें (इसमें भारत के किसी भी राज्य से अप्लाई कर सकते है

जिनको भी D – Mart के तहत नौकरी प्राप्त हो जाता है तो उनके लिए बहुत से फायदे हैं जैसे हर समय सीमा पर आपको छुट्टी दिया जाएगा और साथ ही आपका स्वास्थ्य बीमा किया जाएगा और साथ ही आपका पिएफ भी कटेगा तो हमने आपको इसमें नौकरी करने के फायदे भी बता दिए

D – Mart मैं आवेदन करने की आयु समा

अगर आप भी डी मार्ट में अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि इसमें आयुसीमा क्या रखा गया है अगर हम आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखा गया है

D – Mart मैं आवेदन करने की योग्यता

D – Mart अप्लाई करने जा रहे हैं तो आपको बता दें कि इसमें योग्यता के आधार पर 10th पास या 12th पास और बीए या बीकॉम पास वाले भी अप्लाई कर सकते हैं

D – Mart आवेदन करने की शुल्क क्या है

आपको बता दें D – Mart मैं आवेदन करने का कोई भी फीस नहीं लिया जाएगा आप इसमें बिल्कुल फ्री में अप्लाई कर सकते हैं इसमें अप्लाई करने की चर्चा हमने नीचे किया है

D – Mart मैं वेतन

D – Mart वेतन की बात करें तो इसमें अच्छी सैलरी देखने को मिल सकता है जैसे ही आप इसमें आवेदन करते हैं और आपको भारती ले लिया जाता है आपकी शुरुआती सैलरी 15 से 20 हजार होगा और आपके एक्सपीरियंस होने के आपकी सैलरी 40 हजार से 50 हजार बढ़ा दिया जाएगा

D – Mart मैं आवेदन करने के लिए ए डॉक्यूमेंट

अगर आप इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कई प्रकार के डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ने वाली है जो कि हमने नीचे बताया है

  • आपकी क्वालिफिकेशन की डिग्री
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबक
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

D – Mart ऑनलाइन अप्लाई

D – Mart मैं अप्लाई करने के लिए आपको कई चरणों से गुजरना होगा जो कि आपको नीचे बताया गया है

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट Click पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आप अपने आप को इसमें पंजीकृत करें
  • सभी अनिवार्य विवरणों के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। नाम, जन्म तिथि, ई-मेल पता, मोबाइल नंबर और योग्यता आदि।
  • सभी डॉक्यूमेंट भरने के बाद आपको केवल सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • आपका आवेदन पूरा हुआ
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Hello Friends, My Name is Ankit Sharma, I am the author and founder of this blog and share all information related to Social Media, Make Money Online, News and Technology Through This Website.

5 thoughts on “D – Mart Recruitment 2024 : 10th 12th Pass Online Apply”

  1. Mera naam GAURAV KUMAR Hua Main 12th pass hun and Hamen job ka jaruri hai isliye aapse request hai please is number per call Me….9262248155

    ( thank you sir.)

    Reply

Leave a comment